गोंडा, नवम्बर 4 -- छपिया, संवाददाता । ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सोमवार की रात मसकनवा बभनान मार्ग पर मसकनवा गावं के पास ई रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गयी। ई - रिक्शा की चपेट में आने से बाइक चालक सुरेंद्र प्रताप 38 वर्ष ,मोटर साइकिल पर साथ में सवार बलजीत 40 वर्ष दरियापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी छपिया ले जाया गया। सुरेंद्र प्रताप की हालत गंभीर होने पर मौके पर तैनात चिकित्सक डाँ आदित्य कुमार ने दर्शन नगर मेडिकल कालेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया । प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामल...