कन्नौज, मई 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर काशीराम कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने सड़क पार कर रही वृद्धा के टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला नई बस्ती जेरकिला निवासी मुन्नी देवी (56) पत्नी शिवमंगल सिंह, जीटी रोड हाईवे पर काशीराम कॉलोनी के पास सड़क पार कर रही थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उनके टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...