महोबा, नवम्बर 12 -- महोबा, संवाददाता। ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। श्रीनगर के सिजहरी गांव निवासी 69 वर्षीय गेंदारानी पत्नी रजवा बुधवार को सुबह अपने घर के बाहर बैठकर धूप ले रही थी। ई रिक्शा चालक रिक्शा बैक कर रहा था । रिक्शा बैक करते समय चालक ने वृद्धा पर रिक्शा चढ़ा दिया। घायल का परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...