गौरीगंज, दिसम्बर 4 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परसावां गांव के पास सड़क की पटरी पर खड़े एक युवक को अनियंत्रित ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गुरुवार की दोपहर बाद पिंडोरिया गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक अमेठी कस्बे से बाइक से घर जा रहा था। वह जब परसावां गांव के पास पहुंचा तभी उसका फोन आ गया। सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वह बात करने लगा। तभी उसे एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी अमेठी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की ...