नोएडा, सितम्बर 30 -- दादरी, संवाददाता। ई-रिक्शा की टक्कर से सोमवार की रात 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उसके पिता ने आरोपी चालक के खिलाफ दादरी कोतवाली में केस दर्ज कराया है। मोहीदुल आलम ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मुफीदा 28 सितंबर की रात को बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी। नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास ई-रिक्शा चालक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में बच्ची को उपचार के लिए दादरी के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित के अनुसार वह अपनी बेटी को जिला अस्पताल के बजाए नवीन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे शारदा अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार की रात उपचार के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...