गोंडा, मई 11 -- गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को उतरौला रोड पर तैनात पीआरडी जवान को बेकाबू ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दिया। हादसे में वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेजी से जा रहा ई-रिक्शा अचानक बेकाबू हो गया। पीआरडी जवान को टक्कर मारने के बाद पास में जूस के ठेले से जा भिड़ा। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा कब्जे में लिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...