सुल्तानपुर, नवम्बर 15 -- दोस्तपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव स्थित एक निजी स्कूल से घर लौट रहे दो स्कूली बच्चे ई-रिक्शा की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र शमीम और अबू तलहा अंबेडकर नगर जिले के रसूलपुर दियरा (डिहवा) गांव के निवासी है। दोनों ई-स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे, शनिवार की दोपहर जैसे ही उसकी स्कूटी बढौली गांव के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, घटना के बाद चालक मय ई-रिक्शा के फरार हो गया। हादसे में घायल दोनों छात्रों को स्थानीय लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल ले गए। घायल शमीम और अबू तलहा कक्षा छह के छात्र हैं। इस हादसे में अबू तलहा को अधिक चोटे आई है।

हिंदी ...