मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- ई-रिक्शा की टक्कर से महिला कांवड़िया सहित तीन कांवड़िये घायल हो गए। सड़क पर गिरने के कारण उनकी कांवड़ भी खंडित हो गई। उत्तेजित कांवड़ियों ने ई रिक्शा चालक की जबरदस्त धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व गणमान्य व्यक्तियों ने गुस्साए कांवड़ियों को शांत किया। ग्राम पट्टी कल्याण पानीपत हरियाणा निवासी महिला कांवड़िया सरोज देवी अपने देवर सुनील व कुछ अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल आ रहे थे। जब उक्त कांवड़िया बरला हाईवे पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक ई रिक्शा से उनकी भिड़ंत हो गई। जिस कारण महिला कांवड़िया सरोज व उसका देवर सुनील एवं एक अन्य कांवड़िया रवि प्रकाश लोनी गाजियाबाद निवासी सड़क पर नीचे गिर गए और घायल हो गए। सड़क पर चल रहे अन्य कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक फिरोज पुत्र अब्बास निवासी...