हरदोई, नवम्बर 28 -- सांडी, संवाददाता। एक सप्ताह पहले बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए अशोक कुमार निवासी आदमपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में उनकी पत्नी सरोजनी की तहरीर पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सरोजनी ने बताया कि 21 नवंबर की शाम अशोक कुमार अपने बड़े भाई राकेश के साथ बाइक से कस्बे में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बबुरिया बाबा स्थान के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा चालक अनुराग ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राकेश दूर जा गिरे जबकि अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से अशोक को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान 24 नवंबर को उनकी मृत्यु हो...