पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पूरनपुर। पैदल घूम रहे एक ग्रामीण को ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। इससे ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। एंबुलेंस से घायल को सीएचसी लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से जानकारी करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर के रहने वाले राजेंद्र(50) किसी काम से गांव मोहनपुर गए थे। शाम को वह पैदल ही सडक को पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे एक ई रिक्शा ने उनका टक्कर मार दी। टक्कर से वह वहीं पर गिर गए। यह देखकर चालक रिक्शा लेकर भाग गया। घटना की जानकारी पर परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। गंभीर हालत में उनको एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। यहां उपचार दौरान ग्रामीण ने दम तोड दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी लगते ही पुलिस भी स...