गाजीपुर, सितम्बर 12 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-डीडीयू रेलखंड के भदौरा रेलवे क्रॉसिंग 84/बीटी पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब दोपहर करीब 12 बजे एक ई-रिक्शा ने गेट बूम को टक्कर मार दी, जिससे बूम टूट गया। घटना के बाद अप लाइन पर क्रॉसिंग पर किसी प्रकार का स्लाइडर न लगने के कारण वाहनों का बेरोकटोक आना-जाना जारी रहा। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब गेटमैन सूरज कुमार बूम गिरा रहा था। तभी एक ई-रिक्शा तेजी से आकर बूम से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बूम टूटने के बाद चार घंटे तक कोई वैकल्पिक सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम करीब 4 बजे मौके पर पहुंची, तब जाकर मरम्मत कार्य शुरू हो सका। दूसरे शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात ग...