संभल, दिसम्बर 1 -- संभल-मुरादाबाद मार्ग पर स्थित सिरसी के समीप एक ई-रिक्शा ने पैदल जा रहे किसान को रविवार सुबह जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान मुदस्सिर हुसैन पुत्र तौफीक, निवासी सिकंदरपुर सराय थाना हयातनगर है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल मुदस्सिर हुसैन को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...