रामपुर, अगस्त 13 -- थाना क्षेत्र के नया ललवारा गांव में मंगलवार दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोआहर करीब एक बजे मीनाक्षी (16) पुत्री धर्मपाल अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान पड़ोस में खड़ा एक ई-रिक्शा वहां खेल रहे एक बच्चे ने अचानक स्टार्ट कर दिया। ई-रिक्शा ने किशोरी को टक्कर मार दी। मीनाक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...