जौनपुर, मई 14 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद।स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज गोरखपुर राजमार्ग पर पुरौपुर नहर के मंगलवार की देर शाम 65 वर्षीय बृद्ध की ई रिक्शा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो जहां इलाहाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला कमालपुर निवासी 65 वर्षीय कृष्ण कुमार जायसवाल अपनी स्टोप गैस की रिपेयरिंग की दुकान बंद कर सड़क के किनारे घर आने के खड़े थे इतने में प्रयागराज की तरफ से तेज रफ्तार से आ ई रिक्शा ने टक्कर मार दिया जिससे कृष्णकुमार को गंभीर चोट आई तत्काल ग्रामीण पी एच सी लाये जहाँ हालात गाम्भीर होने पर प्रयागराज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान कृष्णा कुमार की मौत हो गयी पुलिस ने ई रिक्शा को हिरासत में ले लिया है

हिंदी हिन्...