सहारनपुर, नवम्बर 4 -- बाइक से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की ई-रिक्शा के साथ हुई भिड़ंत में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार देर शाम गांव नसरूल्लागढ़ निवासी 38 वर्षीय रविंद्र पुत्र नौरती नकुड़ से बाइक से घर जा रहा था। नसरूल्लागढ़ मार्ग पर ईदगाह के सामने से आ रही ई-रिक्शा से रविंद्र की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में रविंद्र गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी लेकर गई, जहां पर डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में रविंद्र की मौत की खबर से कोहराम मच गया। एसएसआई प्रदीप चीमा ने बताया कि बाइक सवार ने हेलमेट नही लगाया था। बताया कि पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि हादस...