चंदौली, नवम्बर 23 -- पड़ाव। क्षेत्र के डांडी गांव के समीप हाइवे पर बीते शनिवार की देर रात विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही मालवाहक ई-रिक्शा की चपेट में आकर सुजाबाद निवासी 70 वर्षीय छोटेलाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचित करते हुए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वही ई-रिक्शा सहित चालक को पकड़कर जलीलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...