भदोही, नवम्बर 29 -- ज्ञानपुर। क्षेत्र के चकवा महावीर मंदिर के पास ई-रिक्शा की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। घायल महिला का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। शुक्रवार की रात पीपरगांव निवासी महिला पति संग चकवा हनुमान मंदिर में दर्शन को आई थी। इस बीच उक्त स्थान पर पहंुचते ही ई-रिक्शा की चपेट में आकर घायल हो गई। बताया जाता है कि ई-रिक्शा का लाइट रात्रि में बहुत ही कम जल रहा है। ऐसे में अचानक महिला सड़क पार करते समय ई-रिक्शा की चपेट में आकर मामूली रूप से जख्मी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...