हरिद्वार, जुलाई 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र के एक युवक ने ई-रिक्शा किराये पर चलाने के नाम पर हड़प लिया। रिक्शा मालिक ने कई बार रिक्शा लौटाने और किराया देने की बात कही, लेकिन चालक टालमटोल करता रहा। आखिरकार पीड़ित ने थक हार कर कनखल थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक कृष्णा पाल निवासी शनि चौक, जगजीतपुर, हरिद्वार ने बताया कि उन्होंने अपनी लाल रंग की ई-रिक्शा विश्वास शर्मा पुत्र संजय शर्मा, निवासी बाड़वान, कुलदीप देयरी, धामपुर, बिजनौर को चलाने के लिए दी थी। यह ई-रिक्शा उन्होंने 1 दिसंबर 2024 को कनखल क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी, सतीकुंड से किराये पर दी थी। तय हुआ था कि विश्वास शर्मा नियमित रूप से किराया अदा करेगा और रिक्शा भी समय-समय पर मालिक को लौटा...