मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में कूकड़ा मंडी में बाबूराम गेट के पास गोयल कनफेक्शनरी के अहाते में खड़ी ई-रिक्शा का बैटरा फटने से ई रिक्शा जल गयी। नजदीक में सो रहे चौकीदार की चारपाई की मच्छरदानी भी जल गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कनफेक्शनरी के अहाते में देर रात दो ई रिक्शा व एक पिकअप गाडी खड़ी थी। एक ई रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था। अचानक धमाके साथ ई रिक्शा का बैट्रा फट गया। नजदीक सो रहे चौकरी ईश्वर निवासी शुकतीर्थ की मच्छरदानी में भी चिंगारी से आग लग गयी। हालांकि चौकीदार बाहर निकल आया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कन्फेक्शनरी के मालिक अमित गोयल ने बताया कि दुकान की प्लाई भी आग लगने से जल गयी है। समय से दमकल विभाग के आने से आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्द...