मऊ, फरवरी 19 -- अमिला, हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह के समीप मंगलवार को फोरलेन पर ई-रिक्शा एवं बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन महिलाओं सहित सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह के समीप फोरलेन पर घोसी से अमिला की तरफ ई-रिक्शा सवारी लेकर जा रहा था। तभी दोहरीघाट की तरफ से आ रही बाइक फोरलेन पर बने कट के पास अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान बाइक और ई रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार घोसी कोतवाली क्षेत्र के कुचहरा गांव निवासी 30 वर्षीय सुधाकर चौहान एवं 32 वर्षीय अजय तथा ई रिक्शा पर सवार घोसी ...