गोरखपुर, जून 19 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद शाहपुर इलाके के फातिमा अस्पताल के पास गुरुवार सुबह बाइक और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। इससे तेज रफ्तार बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना देने के करीब 45 मिनट बाद पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। शाहपुर इलाके के पादरी बाजार निवासी सुन्दरम् और मोहनापुर निवासी किशन यादव गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब बाइक से खजांची चौराहे की तरफ तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक काफी तेज गति से थी। वह अभी फातिमा अस्पताल के सामने पहुंचा था कि ई-रिक्शा में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें सुन्दरम और किशन गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वही ई-रिक्शा चालक गुड्डू को मामूली चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...