पीलीभीत, अगस्त 2 -- असम हाईवे पर ई रिक्शा और बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान उनको पीलीभीत रेफर किया गया है। शुक्रवार की शाम असम हाईवे पर दिनेश पुत्र ओमप्रकाश मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। सामने से आ रहे हैं ई रिक्शा से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में दिनेश के अलावा कविता देवी पत्नी प्यारेलाल,गयादीन पुत्र मुरारी लाल निवासी मोहल्ला कायस्थान घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...