भागलपुर, सितम्बर 24 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग एनएच 80 पर बुधवार को इंग्लिश चिचरौंन मस्जिद के समीप ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने त्वरित मदद करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने से यह टक्कर हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...