भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर एक स्कूल, दादवाड़ के पास गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एक ई-रिक्शा को गैस सिलेंडर लदी टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार दो महिलाएं सहित तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लड़कियां सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया। घायलों को सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घायलों का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...