बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय। ई-रिक्शाचालक संघ की मीटिंग पोखरिया में रविवार को हुई। इसमें पहुंचे आरपीएफ थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बेगूसराय स्टेशन क्षेत्र में ई-रिक्शाचालकों द्वारा स्टेशन के गेट पर भीड़ लगा देने पर चिंता व्यक्त करते हुए संचालकों को समझाया। उन्होंने कहा कि सभी ई-रिक्शाचालक एक लाइन में अपना वाहन लगावें ताकि स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आदेश का पालन नहीं करने वाले ई-रिक्शाचालकों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...