बगहा, जुलाई 5 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नगर पुलिस ने ई रक्शिा से शराब की तस्करी करते तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आठ लीटर 40 मिलीलीटर देसी शराब व ई रक्शिा को जब्त करने के बाद धंधेबाजों को जेल भेज दिया है । यह करवायी शुक्रवार को सागर पोखरा इलाके में हुई। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शराब धंधेबाज ई रक्शिा चालक बसवरिया के विकास कुमार गुप्ता, पथरी घाट के अंकु ठाकुर व सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आठ लीटर 40 मिलीलीटर देसी शराब व एक ई रक्शिा जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार नगर थाना के जमादार दिलीप कुमार शुक्रवार की दोपहर गश्ती पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि ई रक्शिा पर शराब लेकर तीन धंधेबाज एमजेके कॉलेज से दुर्गाबाग की ओर जा रहे हैं। सूचना पर वे सागर पोखरा पहुंचे तो देखा कि पुलिस की ग...