लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। विकासनगर में गुरुवार रात ई- बाइक चार्ज करते समय शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर पास में खड़ी कार व एक और स्कूटी जल गई। मौके पर पहुंची दो दमकल ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ इंदिरानगर शत्रुघन के मुताबिक रात तीन बजे विकासनगर स्थित घर में आग लगने की सूचना मिली। टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे तो घर के पोर्च में खड़ी कार एक कार, एक्टिवा और एक ई बाइक जल रही थी। एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। ई- बाइक चार्ज होजते समय शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...