चम्पावत, नवम्बर 9 -- कोषागार विभाग ने सरकारी कर्मचारियों के पेंशन संबंधी कार्यों को त्वरित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रविवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में ई-पेंशनस्वीकृति से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बगवाल के दिशा-निर्देशन में और कोषाधिकारी मयंक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जनपद से विभिन्न विभागों के लगभग 20 आहरण-वितरण अधिकारियों एवं कार्यालय सहायकों ने भाग लिया। शिविर में सहायक लेखाकार मुकेश कुमार ने स्लाइड शो के माध्यम से ई-पेंशन स्वीकृति से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र ई-पेंशन स्वीकृति कार्य के अंतर्गत ई-पेंशन प्रपत्रों को तैयार करने में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों पर रहा, जिसका विस्तृत समाधान प्रस्तुत किया गया।...