भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सरकारी बसों में कैशलेस की सुविधा तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं हो रही है। भागलपुर पथ परिवहन निगम में ई-टिकटिंग के लिए दो मशीनें लगा तो दी गई है। लेकिन इसका संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। प्रतिदिन तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में पथ परिवहन निगम के अधीक्षक अमित कुमार श्यामला ने बताया कि ई-टिकटिंग के लिए यात्रा की राशि समेत अन्य जानकारी फीड करने का काम किया जा रहा है। अभी भी इसके नियमित रूप से संचालन में एक सप्ताह का समय लग सकता है। उन्होंने बताया प्रतिदिन अपडेट करने के साथ अन्य तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...