प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मंगलवार को जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने अमृत ऑन व्हील्स नामक ई-कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। यह पुस्तक महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए उत्तर मध्य रेलवे जोन की ओर से की गई विस्तृत और बड़े पैमाने की तैयारियों और कार्यान्वयन का व्यापक विवरण प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा, प्रमुख विभागाध्यक्ष तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस पुस्तक में कुल सात अध्याय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...