मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- औराई। प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रबोध राज ने बैठक की। इसमें लाभुकों के सत्यापन के लिए ई-केवाईसी की समीक्षा के बाद इसमें तेजी लाने व लाभुकों के बीच अनाज वितरण को गति देने पर बल दिया गया। बेहतरीन कार्य करनेवाले डीलरों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जानकी रमण शाही, संचालन सचिव जेयाउल इस्लाम, सुरेश पासवान, पप्पू कुमार, मुन्ना कुमार, अतुल कुमार, मो. इशतेयाक, रंजन कुमार समेत दर्जनों डीलर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...