बगहा, दिसम्बर 11 -- नौतन। ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के सभी जॉब कार्डधारियों का ई केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है।जो मजदूर ई केवाईसी नहीं कराएंगे,उनका कार्ड निरस्त हो जाएगा।ई केवाईसी का अक्टूबर माह से ही शुरू हैं। मनरेगा पदाधिकारी मनिष कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी पंचायत रोजगार सेवक को सख़्त निर्देश दिया गया है। उन्हें इस वर्ष के दिसंबर माह तक शत प्रतिशत ई केवाईसी का का पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...