गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- गाजियाबाद। जनपद में राशन कार्डधारकों को तीन महीने में ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर राशन कार्ड से नाम हटा दिए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जिले में 4,52,461 राशनकार्ड हैं, जिन पर कुल 19,64,904 लाभार्थियों को राशन दिया जाता है। इनमें से दो लाख 42 हजार 853 लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। इन लाभार्थियों को आगामी तीन महीनों में ई केवाईसी करानी होगी। लाभार्थियों द्वारा ई केवाईसी नहीं कराने पर उनके नाम राशन कार्ड से निरस्त कर दिए जाएंगे। जिसके बाद वह राशन का लाभ नहीं ले पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...