नवादा, अप्रैल 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा साइबर थाने की एसआईटी ने ई-कार्ट से डिलीवरी के नाम पर ठगी मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना डीह गांव में छापेमारी कर 1.04 लाख नगद समेत बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं। एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से शुक्रवार की देर शाम अकौना डीह गांव स्थित स्व. वरूण सिंह के घर पर उसके दो बेटों चंदन कुमार व बादल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया। परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों भाई निकल भागे। मौके से कुल 01 लाख 04 हजार 200 रुपये बरामद किये गये। बरामद किये गये अन्य सामानों में 09 मोबाइल, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 06 रजिस्ट्रेशन कार्ड, 02 पैन कार्ड, 05 चेकबुक, 01 बैंक पास बुक, 10 एटीएम कार्ड, 01 वोटर आईडी कार्ड, 01 एचडीबी बैंक का आभार कार्ड व 03 आधार का...