मऊ, फरवरी 25 -- मुहम्मदाबाद गोहना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ। अस्पताल के अधीक्षक डा.रामबदन ने बताया कि ई-कवच पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी। बताया कि गैर संचारी रोग से बचने के लिए 30 साल के ऊपर के लोगों का इस पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। जिससे लोग स्वस्थ रहेंगे और अपने स्वास्थ्य के प्रति चौकन्ना रहेंगे। बताया कि इस पोर्टल के तहत लोग जहां जागरूक होंगे, वहीं अनेक बीमारियों से बचने के लिए उनका पंजीयन भी होगा। जिससे उनका ऑनलाइन जानकारी प्राप्त होगी और उनको सुविधा भी दी जाएगी। इस मौके पर सर्वेश सिंह, रंजू मौर्य, सरोज शुक्ला, प्रवीण यादव, अजय कुमार यादव आदि एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं एनम उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...