महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की अध्यक्षता में सदर ब्लॉक की सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों की एएनएम की साप्ताहिक ब्लॉक रिव्यू बैठक हुई। बैठक में गर्भवती महिलाओं का ई-कवच पर शत-प्रतिशत पंजीकरण, टीकाकरण डेटा यू-विन पर तत्काल अपलोड करने और एनसीडी स्क्रीनिंग के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने सभी सत्रों में आरसीएच रजिस्टर पूर्ण रखने और 9-12 माह तथा 16-24 माह के बच्चों को समय से टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। डब्ल्यूएचओ मॉनिटर ने जीरो डोज में 25फिसदी कमी लाने के लक्ष्य पर बल दिया। बीपीएम ने आभा आईडी, आशा डायरी जांच व सटीक ड्यू-लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए। अप्रैल-जून तिमाही की समीक्षा में कम उपलब्धि वाली एएन...