नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के स्कूलों में अब छात्र इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रबंधन के गुर सीखेंगे। छात्रों में पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की मरम्मत या पुनः उपयोग करने का कौशल विकसित किया जाएगा। ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत छात्रों को बताया जाएगा कि जिन उपकरणों का पुन: उपयोग नहीं किया जा सकता वैसे नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने से कैसे बचा जाए। छात्रों को घर के आस-पास स्क्रैप डीलर को तलाशना होगा। वह आपके कचरे से कैसे निपटता है यह भी बताया जाएगा। छात्रों को ई-कचरा पुनर्चक्रण केंद्रों की तलाश करना भी सिखाया जाएगा। उन्हें जलवायु परिवर्तन संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील भी बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...