सोनभद्र, सितम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में स्पेशल कैम्पेन 5.0 के प्रारम्भिक चरण (प्रिपरेटरी फेज) की औपचारिक शुरुआत की गयी है जो 30 सितंबर तक चलेगा। एनसीएल प्रवक्ता रामविजय सिंह ने बताया कि कंपनी की सभी परियोजना एवं इकाइयों में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक स्पेशल कैम्पेन 5.0 के कार्यान्वयन चरण का आयोजन किया जाएगा।स्पेशल कैम्पेन 5.0 के प्रारंभिक चरण के दौरान एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं और इकाईयों में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान साफ-सफाई के लिए विशेष स्थलों को चिन्हित करना , स्क्रैप प्रबंधन व पुरानी फाइलों के निस्तारीकरण, ई-कचरा प्रबंधन, स्पेस व रिकार्ड मैनेजमेंट, वेस्ट टू वैल्थ जैसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...