संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरकारी कार्यालय अब पेपरलेस होने के साथ-साथ ई-आफिस का भी संचालन करेंगे। अधिकारियों को सारा पत्राचार ऑनलाइन करना होगा। ऑन लाइन पत्राचार नहीं करने वाले अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिले के सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है। इसके लिए 31 जनवरी की समय सीमा निर्धारित की गई है। शासन से सभी अधिकारियों का ई-आफिस के लिए आईडी पासवर्ड बना दिया गया था। समय से आईडी पासवर्ड लागिन नहीं करने की वजह से कार्यालय का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा था। लापरवाही के चलते कई अधिकारी तो अपना पासवर्ड तक भूल गए। सभी अधिकारियों का आईडी पासवर्ड एनआईसी से जुड़ा हुआ है। ई-आफिस नहीं संचालन करने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया गया है। उसी के बाद जिले ...