कानपुर, मई 19 -- कानपुर। संयुक्त टेंपो, ऑटो, मैजिक, वैन और ई-ऑटो मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को अपर मंडलायुक्त से मुलाकात की। अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि ई-ऑटो के मनमाने रवैये पर रोक लगाई जाए और नए ई- ऑटो के रजिस्ट्रेशन को रोका जाए। उन्होंने कहा कि नियम और शर्तों में बदलाव किया जाना चाहिए। इससे ई- ऑटो के साथ अन्य वाहन भी चल सकें। विनोद कुमार, उदय भान सिंह, अशोक कश्यप, अजय कुमार, सूरज सिंह, विजय बहादुर सिंह, धर्मेश नाथ सिंह, मनोज तिवारी, अरुण पांडेय, अशोक पासवान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...