बहराइच, मई 16 -- बहराइच। जिले के कार्यालयों को ई-आफिस प्रणाली से चलाने, आईजीआरएस पर मिलने वाले सन्दर्भों का समय से निस्तारित करने में तकनीकी जानकारी के अभाव में विलम्ब हो रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर एनआईसी में शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीआईओ एनआईसी योगेश यादव ने बताया कि 17 मई को जिला सैनिक कल्याण, पंचायतीराज, डूडा, समाज कल्याण व विकलांग कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 19 को अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, एलडीएम बैंक, मत्स्य, उद्योग, विद्युत विभाग तथा 20 मई को वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कलेक्ट्रेट व विकास भवन के समस्त पटल सहायकों का प्रशिक्षित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...