गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एम 10 क्रिकेट अकादमी ने ईस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब को 98 रन से हराकर जीत दर्ज की। ट्रिडेंट क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को एम 10 क्रिकेट अकादमी और ईस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। मैच में एम 10 क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम से प्रतीक ने 69 गौरव वाही ने 103 रन रूजेल ने 33 और अंश ने 34 रन बनाए। जिनकी मदद से टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन का लक्ष्य ईस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब को दिया। वहीं पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब की टीम से लकी और रवि ने दो-दो विकेट वहीं ऋषभ और शुभम ने एक-एक विकेट झटका। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब की टीम से आयुष भारद्वाज ने 79 कप्तान ...