दरभंगा, दिसम्बर 14 -- दरभंगा। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस प्रतियोगिता में एलएनएमयू की टीम ने 12 वर्षों बाद शानदार प्रदर्शन किया है। क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ ही एलएनएमयू सहित चार विश्वविद्यालयों की टीमें ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई घोषित कर दी गई थी। इसके बाद प्रतियोगिता में रैंकिंग के लिए इन चारों टीमों के बीच लीग मैच खेले गए। चारों टीमों को तीन-तीन मैच खेलने थे। एलएनएमयू की टीम ने दो मैच गंवा दिए, जबकि तीसरा मैच जीतकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर केआईआईटी, भुवनेश्वर, दूसरे स्थान पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, तीसरे स्थान पर एलएनएमयू तथ...