संभल, अप्रैल 21 -- प्रभु यीशु मसीह की याद में ईस्टर संडे पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद चर्च में पादरी द्वारा प्रार्थना कर प्रभु यीशु मसीह को याद किया गया। सुभाष रोड स्थित मैथोडिस्ट चर्च में रविवार की सुबह 5 बजे ईस्टर संडे के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ चर्च से हुआ। यहां से शोभायात्रा सुभाष रोड, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड, फवारा चौक, होते हुए चर्च पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में डीजे सहित यीशु मसीह की झांकियां और ईसाई धर्म के लोग शामिल हुए। इसके बाद चर्च में पादरी जॉन एलिसन ने बताया कि रोमन शासकों ने प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ा दिया था। जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। इसलिए गुड फ्राइडे के दो दिन बाद आने वाले रविवार को ईस्टर मानते हैं। इस त्यौहार को ईसाई धर्म के लोग जीवन में नई आशा के तौर पर सेलिब्रे...