प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस का पर्व ईस्टर रविवार को उल्लास के माहौल में मनाया गया। सेंट जोसेफ कैथेड्रल, ऑल सेंट कैथेड्रल चर्च (पत्थर गिरजाघर) व जमुना चर्च सहित सभी चर्चों में जुटे मसीही समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले लगकर ईस्टर की बधाई दी तो गीत गाते हुए कैंडल जलाए गए। सेंट जोसेफ कैथेड्रल में इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस ने चर्च परिसर में मसीहियों पर पवित्र जल छिड़का, प्रभु यीशु के प्रतीक कैंडल जलाए गए और शाम को मिस्सा बलिदान पूजा की गई। बिशप ने अपने प्रवचन में कहा कि यीशु का पुनरुत्थान मानव जाति के कल्याण के लिए हुआ है। पत्थर गिरजाघर में लखनऊ डायोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान ने मसीहियों को बधाई दी, कहा कि यह पर्व प्रभु के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प देता है। सेंट जॉन्स...