प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के दहिलामऊ स्थित होली रोजरी चर्च में प्रभु यीशु के जीवित होने पर ईस्टर पर्व मनाया गया। ईसाई समाज के अनुसार प्रभु यीशु की गुड फ्राइडे के दिन क्रॉस पर मृत्यु हो गई थी। तीसरे दिन वह पुनःजीवित हो गए थे। ईसाई समुदाय के लोग शनिवार रात 11 बजे होली रोजरी चर्च में एकत्र हुए। फादर आनंद जॉन ने सर्वप्रथम आशीष की प्रार्थना पढ़ी। प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के चमत्कारी दृश्य की अनूठी प्रस्तुति की गई। प्रार्थना सभा में ईश्वरीय प्रेम, संसार में फैली समस्त प्रकार की बुराइयों को दूर करने के लिए प्रार्थना की गई। फादर ग्रेगरी डिसूजा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ईश्वर के पुत्र थे। उनकी क्रॉस पर मृत्यु यह संदेश देती है कि हम मानव पाप से मुक्त हो गए। उनका पुनरुत्थान हमें विश्वास दिलाता है कि हम सब प्रभु यीशु मसीह...