फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ईस्टर पर्व उत्साह और उमंग के माहौल में मनाया गया। मसीह समाज के लोगों ने खुशियां बांटी। चर्च और घरों को मोमबत्तियो और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की खुशी मे विजय जुलूस निकाल मसीह गीत गाए गए। रविवार भोर होते ही ईस्टर पर्व का विजय जुलूस निकाला गया। हाथों में कैंडल लेकर मसीह समाज के लोग बड़ी संख्या में नेकपुर प्राइमरी स्कूल पर एकत्र हुए। यहां से से मसीह समाज के लोग हाथों में कैंडल लेकर मसीह गीत "यीशु जी उठा" गाते हुए प्रभात फेरी निकाली निकाली गई। जिसमें प्रभु यीशु मसीह को याद किया गया। प्रभात फेरी नेकपुर प्राइमरी स्कूल से होते हुए आवास विकास से निकलकर बढ़पुर चर्च पहुंची। चर्च में सभी ने क्रूस पर कैंडल लगाकर प्रभु यीशु मसीह को याद किया। ग्राउंड में लगे पांड...