उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। न्यायालय ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तीन अलग अलग मुकदमों की सुनवाई के दौरान सात दोषियों को सजा सुनाई है। दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है। बांगरमऊ थाना पुलिस ने तीन मार्च 2012 को क्षेत्र के बजरीया गांव निवासी रंजीत, जुगल, सुनरौया गांव के धीरज, कस्बा टोला निवासी शरीफ और प्रेमगंज निवासी पितई के कब्जे से अवैध घरेलू सिलेंडर बरामद किया था। वहीं अचलगंज थाना पुलिस ने 20 जनवरी 2010 को रम्बहाखेड़ा गांव निवासी राकेश और सदर कोतवाली पुलिस ने 11 अगस्त 2008 को बंधूहार मोहल्ला निवासी राकेश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में कार्यवाई की थी। मुकदमों के विवेचकों ने आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य इकट्ठा कर न्यायालय में पेश किए। सोमवार को मुकदमें की अंतिम सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने अभियोजन विभाग से पीओ आरसी अमित की दलील व साक्ष...