प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक में दाखिले के लिए शुक्रवार से आवेदन शुरू होगा। आठ से नॉन सीयूईटी और नौ अगस्त से सीयूईटी में शामिल अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। प्रवेश समिति के डॉ. जस्टिन मसीह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.eccprayagraj.org पर उपलब्ध है। सभी इच्छुक विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। सभी स्नातक पाठ्यक्रम बीए, बीएससी (बायोलॉजी एवं मैथ्स ग्रुप), बीकॉम, बीसीए, बीएड, डीएलटी एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों मैथ्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, इंग्लिश एवं पॉलिटिकल साइंस में प्रवेश के लिए फार्...