गोंडा, सितम्बर 16 -- गोण्डा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जल शक्ति केंद्र सभागार में मंगलवार को प्री-प्राइमरी ईसीसीई एजुकेटर के 210 पद पर चयन के लिए दोबारा 407 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों ने सत्यापन कराया है। सुबह करीब सवा ग्यारह बजे के एडी बेसिक/डायट प्राचार्य राम सागर पति त्रिपाठी और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट यशवंत राव ने सत्यापन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित को दिशा निर्देश देते हुए सत्यापन शुरू कराया। एडी बेसिक ने बताया कि बुधवार को भी सत्यापन किया जाएगा। पहले दिन आठ सौ अभ्यर्थी बुलाए गए। इसके लिए चार काउंटर बनाए गए। जिसमें कुल 407 ने सत्यापन कराया है। कुल 1519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण के लिए इससे पहले दो चरणों में काउंसिलिंग कराई गई। लेकिन तालम...